श्री चारभुजानाथ मंदिर में मनाया फल फूल उत्सव
उज्जैन। श्री माहेश्वरी सभा द्वारा गोलामंडी में आयोजित अधिकमास उत्सव के अंतर्गत ज्येष्ठ सुदी द्वादशी पर फल फूल उत्सव का आयोजन किया गया। भगवान को पालने में झुलाया तथा ठंडक के लिए पालने के समक्ष फव्वारा लगाया गया। इत्र की सुगंध से मंदिर महक उठा, फूलों से मंदिर सजाया गया।
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार श्री चारभुजानाथ मंदिर में आयोजित उत्सव के लाभार्थी लोकेन्द्र सुखानंद काबरा थे। मुख्य संयोजक कैलाशनारायण राठी की उपस्थिति में उषा गोवर्धन सोडानी, अजय प्रतिभा मूंदड़ा, सविता प्रकाश सोडानी, ओमप्रकाश सोडानी, निर्मला गोविंद देवपुरा, शोभा ओमप्रकाश मूंदड़ा ने आरती की। इस अवसर पर बालकृष्ण भंसाली, निरंजन हेड़ा, रमेश हेड़ा, सतीश आगीवाल, संजयकुमार सोडानी, वीरेन्द्रकुमार गट्टानी, संदीप तोतला, उमेश मालू, संतोष सोड़ानी, शोभा मूंदड़ा, किरण दिनेश पलोड़ आदि उपस्थित थे।