आरजीपीवी में स्थापित होगी युवा चौपाल
उज्जैन । राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को एक वर्किंग प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से युवा चौपाल की स्थापना की जायेगी। इसके माध्यम से विद्यार्थी उद्योग जगत एवं सामाजिक क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सकेंगे।
युवा चौपाल में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और सीआईआई यंग इण्डियंस इनोवेशंस एवं इंटरप्रेन्योरशिप, रोजगार एवं कौशल विकास, अंगदान जागरूकता, पर्यावरण, ट्रेफिक सेफ्टी, स्पोर्ट्स, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण एवं यूथ इम्पावरमेंट के बारे में संयुक्त रूप से कार्य करेंगे।