सरकार श्रमिकों के बच्चों के प्रायवेट मेडिकल कॉलेज की फीस भरेगी- सीएम
उज्जैन @ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीब के बच्चे में यदि योग्यता है तो वह आगे बढ़ने का हक रखता है। श्रमिकों एवं मेहनतकश इंसानों को उनके हक से वंचित नहीं रखा जायेगा। मध्य प्रदेश में अब कोई भी गरीब बिना धरती के टुकड़े के नहीं रहेगा। उसको इतनी जमीन का मालिक बनाया जायेगा, जितने पर उसका मकान बनाया जा सके। इस सम्बन्ध में कानून बना दिया गया है। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना में जात-पात नहीं पूछी जायेगी, सभी को समान रूप से लाभ दिया जायेगा। प्रदेश का हर मजदूर इस योजना के लिये पात्र है। साथ ही हर वह व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने का पात्र है, जिसके पास ढाई एकड़ से कम खेती है और इंकमटैक्स प्रदाता नहीं है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज रविवार को उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित तेन्दूपत्ता संग्राहक एवं श्रमिक सम्मेलन में सम्बोधन दे रहे थे। प्रारम्भ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया। सम्मेलन की शुरूआत करने के पूर्व मुख्यमंत्री ने कन्याओं का पूजन किया। मुख्यमंत्री ने विशाल श्रमिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि उज्जैन जिले में 4 लाख 70 हजार लोगों का मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत पंजीयन हो चुका है। सरकार ने पंजीयन एकदम आसान कर दिया है, केवल एक आवेदन के माध्यम से पंजीयन हो जायेगा और आवेदन की जांच भी नहीं की जायेगी। आवेदन आवेदक द्वारा स्वयं प्रमाणित किया जायेगा और सरकार इसे मान लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना एक अप्रैल 2017 से लागू कर दी गई है और 13 जून को समारोहपूर्वक इस योजना के लाभ वितरित किये जायेंगे।