मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किए महाकाल दर्शन
उज्जैन @ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। गर्भगृह में प्रवेश बंद होने से श्री सिंह ने गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन एवं पूजन किया। पूजन पुजारी प्रदीप गुरू ने संपन्न कराया। श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर प्रभारी प्रषासक अवधेश शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान का दुपट्टा एवं प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रो. चिन्तामणि मालवीय सांसद उज्जैन, डॉ. मोहन यादव विधायक उज्जैन (दक्षिण), श्री इकबाल सिंह गाॅधी, मंदिर के सहायक प्रषासनिक अधिकारी दिलीप गरूड़ एवं एस.पी. दीक्षित आदि उपस्थित थे।