प्रभु प्रेमी संघ का मासिक सत्संग आज
उज्जैन। प्रभु प्रेमी संघ का मासिक सत्संग प्रभु प्रेमी संघ की ही सदस्या
साधना दीक्षित के निवास 164 विधापति नगर नानाखेड़ा शांति पैलेस के सामने
आज 27 मई रविवार को शाम 5 से 7 तक होगा।
प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष अजय पांडे के अनुसार गोपाल भावसार, गणेश
राय, विशवेष माथुर, संजय श्रीवास्तव, महेन्द्र पमनानी, धर्मैद्र सोलंकी,
सुनील दास, मगेंश भुजाडे, अभिषेक राय ने सत्संग मे शामिल होने के लिए
आग्रह किया है।