स्वर्णिम भारत मंच मुख्यमंत्री से कहेगा महाकाल मंदिर में स्थायी प्रशासक की नियुक्ति करे
महाकाल मंदिर में हो रही है कई गड़बड़ियां
उज्जैनं विश्वप्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में आये दिन कोई न कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी मुख्य वजह है मन्दिर में कई साल से स्थायी प्रशासक नही होने से स्वर्णिम भारत मंच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नगर आगमन के दौरान मांग करेगा कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ नहो इसलिए तत्काल स्थायी प्रशासक की नियुक्ति करे।
स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने बताया की महाकालेश्वर मंदिर में लंबे समय से स्थायी प्रशासक की नियुक्ति नही हो रही है इसलिए 2 से 4 महिनो में प्रशासक बदल दिए जाते है न कोई काम होता है और नही कोई स्थायी निर्णय मन्दिर प्रबन्ध समिति ले पा रही है। जबकि कलेक्टर बदल ने से हर बार व्यवस्थाओं को चाक चौबन्ध करने की वाही वाही की जाती है लेकिन थोड़े दिन बाद उल्टी गिनती शुरू होने लग जाती है। इस प्रकार बार बार की अनियमितता में नही होना चाहिए। इसलिए मुख्यमंत्री से स्वर्णिम भारत मंच मांग करेगा कि अतिशीघ्र स्थायी प्रशासक नियुक्त करे।