top header advertisement
Home - उज्जैन << मोदी सरकार के 4 साल झूठे वादे ही रह गए

मोदी सरकार के 4 साल झूठे वादे ही रह गए



उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार पिछले 4 साल से जनता को केवल जुमले, छलावा और विश्वासघात के सिवा कुछ नहीं दे पाई है। देश की जनता को विदेशों से काला धन ला कर हर एक व्यक्ति के खाते में 1500000 रुपए देने का वादा जुमला साबित हो गया। आज काले धन से संबंधित एक वाक्य भी केंद्र के किसी मंत्री के मुंह से नहीं निकलता। 
उक्त वक्तव्य देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजेश तिवारी ने कहा कि 2014 के आम चुनाव में मोदी जी ने वादा तो 20000000 युवाओं को रोजगार देने का किया था लेकिन 4 साल में 5000000 युवाओं को रोजगार भी नहीं दे पाए। जीएसटी को 28 प्रतिशत तक लगाकर खुले आम व्यापारियों के साथ और आम जनता के साथ लूट मचा दी। नोटबंदी के नाम पर घरेलू महिलाओं के दुख सुख में काम आने वाले रूखे रुपयों को भी बैंकों तक पहुंचा दिया अपने ही रुपए अपने ही खाते से निकालने में बैंकों को फीस चुकाना पड़ रही है। जनता को महंगाई के नाम का फार्मूला 2014 के पहले मोदी जी के पास हुआ करता था वह आज कहीं गुम हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत लगातार घट रही है फिर भी भारत देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान को छू रहे हैं। किसानों को उनकी फसल का लागत से दुगना दान देने का वादा करने वाली सरकार किसानों को लागत का आधा भी नहीं दे पा रही है किसानों की आत्महत्या और किसानों के लगातार कर्ज में डूबने का सीधा उदाहरण इस बात सही है कि किसान मोदी सरकार में कितना परेशान है मोदी सरकार के यह 4 साल देश की जनता के साथ विश्वासघात के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है।

Leave a reply