top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये


 

      उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने 27 मई को होने वाले तेन्दूपत्ता संग्राहक एवं श्रमिक सम्मेलन स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी विभागों को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टाल लगाने को कहा है। उन्होंने मंच संचालन एवं मंच निर्माण की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये हैं कि विद्युत सुरक्षा की जांच कर प्रमाण-पत्र जारी किया जाये। उन्होंने कार्यक्रम स्थल तक आने एवं जाने के मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाने एवं आवागमन में असुविधा न हो, इस तरह की व्यवस्था करने को कहा है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पॉल, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अवधेश शर्मा, एडीएम श्री जीएस डाबर, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।     

Leave a reply