मुख्य सड़कों के दोनों ओर लगवायें नीम के पेड़ : पर्यावरण मंत्री श्री आर्य
उज्जैन । पर्यावरण मंत्री श्री अन्तर सिंह आर्य ने मंत्रि-परिषद् के सदस्यों और विभागाध्यक्षों से अपील की है कि सड़कों के दोनों तरफ खाली पड़ी बंजर जमीन पर नीम के पेड़ लगवायें। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाई-वे, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की सड़कें इस कार्य के लिये सहज सुलभ हैं।
श्री आर्य ने कहा कि नीम के पेड़ के लिये बहुत कम पानी और देख-रेख की आवश्यकता होती है। वृक्षारोपण से वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आयेगी। श्री आर्य ने बताया कि नीम औषधीय वृक्ष है। इससे हवा में शुद्धता बढ़ेगी। सड़क के दोनों ओर हरियाली होने से तापमान में भी कमी आयेगी और मनुष्य तथा अन्य प्राणियों को राहत मिलेगी।