तेन्दूपत्ता संग्राहक एवं श्रमिक सम्मेलन आज
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत की अध्यक्षता में विकास यात्रा अन्तर्गत तेन्दूपत्ता संग्राहक एवं श्रमिक सम्मेलन का आयोजन आज प्रात: 11 बजे से नानाखेड़ा स्टेडियम में किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना तथा मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण संबल योजना के हितग्राहियों को सामग्री व प्रमाण-पत्रों का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, राज्यसभा सदस्य डॉ.सत्यनारायण जटिया, सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री दिलीपसिंह शेखावत, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री अनिल फिरोजिया, श्री सतीश मालवीय, श्री मुकेश पण्ड्या, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय सहित गणमान्य गतिथि मौजूद रहेंगे।