हजारों कांग्रेसी पहुंचेंगे मंदसौर, सभा प्रभारी संजय कपूर का स्वागत कर किया आश्वस्त
उज्जैन। उज्जैन संभाग में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी किसान हित में जन सभा को संबोधित करने आ रहे है। इसके प्रभारी संजय कपूर के उज्जैन आगमन पर चामुण्डा माता चौराहे पर चेतन प्रेमनारायण यादव व महेश परमार मित्र मंडली द्वारा आत्मीय अभिननंदन किया गया। साथ ही राहुल गांधी की मंदसौर में होने वाली सभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचने हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर पर डॉ. बटुकशंकर जोशी, दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल, दिनेश जैन बोस, मांगीलाल कुमावत झारडा, कमल पटेल मण्डी डायरेक्टर, आकाश उदयवाल बडनगर, जितेन्द्र तिलकर, हरनामसिंह यादव, देवव्रत यादव, सुरेश गहलोत, अशोक उदयवाल, दीपक उपाध्याय, ओम भारद्वाज, पप्पू पटेल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बडनगर, मनोहरलाल शर्मा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष बडनगर, अमान उल्ला खां, उमेश चौहान, कमल चौहान, कुंदन माली, दीनदयाल बडोदिया, सुंदरलाल मालवीय, विवेक माहुरकर, उमेश वर्मा, अर्जुन पटवारी, गोलू जामलिया, कान्हा पटेल, विकास कपूर, आनंद बागोरिया, हरपाल सिंह, शिवा चौधरी, तेजकरण यादव, बंटी चौरषिया, के.डी. सिंह, कैलाश बिसेन, दीपक उपाध्याय, मनीष शंकर जोशी, रोहित चतुर्वेदी, राकेश गिरजे, श्याम, जीतेन्द्र मालवीय, मुजीब सुपारीवाला, पंकज चौरसिया, सूर्या गेहलोत, धर्मेन्द्र ठाकुर, राजकुमार झांझोट, पंकज यादव, राज उदयवाल, विशु यादव, अमन खान आदि ने अभिनंदन किया। उक्त जानकारी विवेक माहुरकर द्वारा दी गई ।