उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉ. सिसौदिया का सम्मान
उज्जैन। हेल्थ इज वेल्थ, वेल्थ इस हेल्थ एवं उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा हेतु
डॉ. आरसीपी सिसौदिया का सम्मान किया गया। एक्साइड इंशुरेंश डायरेक्टर
मनीषा कारपेंटर द्वारा डॉ. सिसौदिया को तिलक लगाकर व शाल श्रीफल भेंटकर
सम्मान किया गया। इस अवसर पर बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के
जिलाध्यक्ष एम.आर. मंसूरी, सीएसपी नागदा मानसिंह परमार, डॉ. अनुराग
सिसौदिया, परमानंद कटारिया, नवीन पांडे आदि उपस्थित थे।