अधिकमास उत्सव में मना झूला उत्सव
उज्जैन। श्री माहेश्वरी सभा द्वारा गोलामंडी स्थित चारभुजानाथ मंदिर पर चल रहे अधिकास उत्सव में ज्येष्ठ सुदी दशमी पर झुला उत्सव का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार उत्सव के लाभार्थी नरेन्द्रकुमार जितेन्द्र कुमार तोषनीवाल तथा महेश वल्लभदास झंवर थे। मुख्य संयोजक कैलाश नारायण राठी की उपस्थिति में महाआरती निर्मलादेवी तोषनीवाल, अर्चना तोषनीवाल, शांताबाई झंवर, रजनी नवलकिशोर लााखोटिया, महेश पलोड़, ओमप्रकाश बाहेती, उर्मिला प्रदीप लाठी, सजल मंजुषा मूंदड़ा, गीता सुरेश डागा, आशा प्रकाश तोतला, अरूण भूतड़ा, शीतल लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा ने की। इस अवसर पर पुष्पा मंत्री, संगीता भूतड़ा, अर्पण इनानी, पियूष हेड़ा आदि उपस्थित थे।