गंगा दशमी पर हुई गंगा, क्षिप्रा, नर्मदा की आरती
उज्जैन। गंगा दशमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के आतिथ्य में गंगा क्षिप्रा मैया की भव्य आरती की गई। ब्राह्मण बटुकों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच क्षिप्रा मैया को चुनरी अर्पण की तथा दुग्धाभिष्ेाक किया।
दीपक मेहरे के अनुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल के संयोजन में हुई महाआरती में पर्यवेक्षक राजेश पटेल, अनंतनारायण मीणा, जयसिंह दरबार, अजीतसिंह ठाकुर, हेमंतसिंह चौहान, अशोक भाटी, संजय ठाकुर, रवि भदौरिया, हेमंत जौहरी, मां आशा देवी, नंदनी जोशी, गीता यादव, मधुसिंह सोलंकी, सीता सोनी, शोभा श्रीवास्तव, दीपक गुरू, हरिओम पोरवाल, विनोद पोरवाल, राजेश पोरवाल आदि उपस्थित थे। संचालन देवव्रत यादव ने किया। नर्मदा क्षिप्रा के नाम पर करोड़ों की 500 करोड़ों लगाने के बाद भी त्रिवेणी नदी पर पानी नहीं था जिसको लेकर श्रध्दालुओं ने अपनी पीड़ा जाहिर की। स्मृति चिन्ह, शाल श्रीफल भेंटकर पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू का सम्मान किया गया।