बाल भिक्षावृत्ति रोको अभियान चलाया गया
उज्जैन । बाल भिक्षावृत्ति रोको अभियान के तहत उज्जैन जिले के चामुण्डा माता मंदिर, हरसिद्धी मंदिर, गढ़कालिका मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, रामघाट, महाकाल मंदिर में 25 मई को जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्दीकी के आदेशानुसार बाल भिक्षावृत्ति रोको दल मे शामिल महिला सशक्तिकरण उज्जैन विशेष किशोर पुलिस इकाई, चाईल्ड लाईन उज्जैन की संयुक्त टीम द्वारा शहर के संवेदनशील क्षेत्रों जैसे धार्मिक स्थलों का दौरा किया गया। महिला सशक्तिकरण से संरक्षण अधिकारी श्रीमती अमृता सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री गौरव मित्तल, विशेष किशोर पुलिस इकाई से श्री अवधेश गौर, चाईल्ड लाईन से विशाल पांचाल, संयुक्त टीम द्वारा धार्मिक स्थलों का दौरा किया गया। जहां 03 बालिका व 41 बालक भिक्षावृत्ति करते हुए पाये गये। टीम द्वारा बच्चों से पूछताछ की गई। मौके पर टीम द्वारा परिजनों व उपस्थितजनों को बच्चों से भिक्षावृत्ति नहीं करवाने और उनका स्कूल मे दाखिला करवाने और उन्हें पढ़ाने की समझाईश दी। प्राप्त बच्चों में से 03 बालिकाओं को उनके माता पिता के उपस्थित होने के कारण परिजनों को समझाईश देते हुए उनके सुपुर्द किया गया तथा 01 बालक को चाईल्ड लाईन उज्जैन के सुपुर्द किया गया। श्री साबिर अहमद सिद्दीकी द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान के तहत पिछले 02 वर्ष से भिक्षावृत्ति रोकने हेतु रेस्क्यू ओपरेशन चलाया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप उज्जैन शहर में धार्मिक स्थलों रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर बाल भिक्षावृत्ति में कमी आई है। यह पूर्व के अभियानों की सफलता है।