उपार्जन केन्द्र कलेक्टर बन्द कर सकेंगे
उज्जैन। राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं कि किसी भी जिले में किसी भी उपार्जन संस्थान में यदि चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु 3 दिवस में 10 से कम कृषक आते हैं तो ऐसी दशा में कलेक्टर जिला उपार्जन समिति की बैठक में निर्धारित किये गये प्रोटोकाल के अनुरूप उपार्जन केन्द्र को बन्द कर सकेंगे।