top header advertisement
Home - उज्जैन << चार अपराधियों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही

चार अपराधियों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही


    उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा शहर की शान्ति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले एवं निरन्तर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले 4 अपराधियों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। उक्त चारों अपराधी वर्षों से लगातार सार्वजनिक स्थानों पर दु:साहसपूर्ण कार्य करते हुए महिला एवं पुरूषों के साथ मारपीट, आगजनी एवं जान से मारने की धमकी जैसे कृत्य करते रहे हैं।

    कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिन 4 व्यक्तियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही की है, उनके नाम इस प्रकार हैं- युवा उर्फ युवराज पिता नारायण पासी निवासी हीरा मील की चाल उज्जैन (16 प्रकरण पंजीबद्ध), रमेश पिता खेमाजी निवासी हामूखेड़ी उज्जैन (15 प्रकरण पंजीबद्ध), अजीत पिता केशवराव मराठा, सन्त रविदास नगर (13 प्रकरण पंजीबद्ध), धर्मेन्द्र उर्फ धरम उर्फ भगवानसिंह पिता फतेसिंह निवासी ग्राम गनावा घट्टिया (5 प्रकरण पंजीबद्ध) शामिल हैं।

 

Leave a reply