top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन संभाग के दुग्ध उत्पादक किसानों की समस्या हल करते हुए मुख्यमंत्री ने 33 करोड़ रूपये स्वीकृत किये

उज्जैन संभाग के दुग्ध उत्पादक किसानों की समस्या हल करते हुए मुख्यमंत्री ने 33 करोड़ रूपये स्वीकृत किये


 

किसानों का लम्बित भुगतान शीघ्र होगा

    उज्जैन। उज्जैन संभाग के उज्जैन दुग्ध संघ के क्षेत्र में आने वाले लगभग 52 हजार 500 दुग्ध उत्पादकों का लम्बित 33 करोड़ रूपये का भुगतान शीघ्र होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उक्त राशि स्वीकृत करते हुए उज्जैन दुग्ध संघ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। उज्जैन दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्रसिंह बना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों संचालक मण्डल के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री से भेंट कर दुग्ध उत्पादक किसानों की समस्या से उन्हें अवगत कराया गया था।

    उल्लेखनीय है कि उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों में लगभग 52 हजार 500 दुग्ध उत्पादकों से दूध क्रय करता है। संभाग में कुल 1448 दुग्ध समितियां हैं, जो संघ से जुड़ी हुई हैं। विगत काफी दिनों से दूध का उत्पादन अधिक होने के कारण एवं बाजार में मांग कम होने से निजी डेयरियों द्वारा किसानों से दूध खरीदना बन्द कर दिया गया था। वहीं उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा अच्छे मूल्य पर दूध क्रय किया गया एवं घोषित न्यूनतम दर 540 रूपये प्रतिकिलो फेट की दर से किसानों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई। दूध की आवक अधिक होने के कारण अन्य राज्यों के बल्क खरीददारों द्वारा भी दूध खरीदने से इंकार किया गया। दुग्ध उत्पादक किसानों के हितों को ध्यान में रखकर दुग्ध संघ द्वारा उत्पादकों से निरन्तर दूध खरीदा गया। क्रय किये गये दूध का घी, मक्खन एवं श्वेत मक्खन व दुग्ध चूर्ण बनाकर भण्डारित किया गया, जिसके कारण किसानों के 33 करोड़ रूपये उज्जैन दुग्ध संघ पर बकाया हो गये थे। उक्त बकाया का भुगतान अब राज्य शासन की सहायता से किसानों को हो सकेगा। शासन द्वारा सहयोग करने पर उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्रसिंह बना द्वारा संचालक मण्डल के समस्त सदस्यों एवं दुग्ध उत्पादक किसानों की ओर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

 

Leave a reply