top header advertisement
Home - उज्जैन << कालिदास अकादमी में कल से शुरू होगा दो दिवसीय मध्यप्रपदेश नाट्य समारोह

कालिदास अकादमी में कल से शुरू होगा दो दिवसीय मध्यप्रपदेश नाट्य समारोह


UJJAIN @ कालिदास अकादमी में संस्कृत विभाग, उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, मप्र संस्कृति परिषद भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से दो दिवसीय मप्र नाट्य समारोह आयोजित किया जाएगा। शनिवार शाम 7 बजे अकादमी के संकुल हॉल में 75 मिनट की अवधि के संत कबीर नाटक का मंचन संजय मेहता के निर्देशन में किया जाएगा। नाटक का रूपांतरण भी मेहता द्वारा ही किया है। समारोह के दूसरे दिन रविवार को 100 मिनट की अवधि वाले स्कंदगुप्त नाटक का मंचन किया जाएगा। प्रसिद्ध लेखक जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखे इस नाटक का निर्देशन मांगीलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी के निदेशक राहुल रस्तोगी के अनुसार समारोह में प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा।

Leave a reply