राहुल गांधी के दौरे को लेकर आवश्यक बैठक आज
उज्जैन। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदसौर दौरे को
लेकर हीरा मिल रोड मनोरमा गार्डन पर जिले के कांग्रेस जनों की एक आवश्यक
बैठक आज सुबह 11 बजे पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की अगुवाई में रखी गई
है।
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जयसिंह दरबार एवं कांग्रेस नेता विवेक यादव ने
बताया कि पिछले वर्ष 6 जून को मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान 6
किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसी की प्रथम पुण्यतिथि पर
आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी विशेष रुप से उपस्थित हो रहे हैं। इस
आयोजन को लेकर कांग्रेस के नवनियुक्त मंडल एवं सेक्टर अध्यक्षों के साथ
ही जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक रखी
गई है। बैठक को विशेष रुप से अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव एवं मध्य
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी संजय कपूर एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के
कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी उपस्थित रहकर कांग्रेस जनों से मंदसौर
रैली में शामिल होने हेतु तैयारियों की चर्चा करेंगे। साथ ही नवनियुक्त
पदाधिकारियों हेतु मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का
विशेष उद्बोधन कार्यक्रम रखा गया है।