top header advertisement
Home - उज्जैन << अनूप जलोटा के भजनों से आह्लादित हो उठा मां शिप्रा का पावन तट

अनूप जलोटा के भजनों से आह्लादित हो उठा मां शिप्रा का पावन तट


मां शिप्रा हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर - मंत्री श्री गेहलोत

शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का समापन कार्यक्रम आयोजित

    उज्जैन । उज्जैन 24 मई | गुरुवार की संध्या पर मां शिप्रा का पावन तट प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा के भजनों से आह्लादित हो उठा | दो दिवसीय शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का समापन कार्यक्रम गंगा दशमी की संध्या पर मां शिप्रा को चुनरी ओढ़ाने और उनकी आरती में सम्मिलित होकर आयोजित किया गया

      इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ मोहन यादव ने की |इस दौरान घट्टिया के विधायक श्री सतीश मालवीय, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, श्री श्याम बंसल  श्री रूप पमनानी, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा और संत श्री रामेश्वर दास मौजूद थे | शहर की धर्म एवं संस्कृति प्रेमी जनता भी बड़ी तादाद में रामघाट पर मां शिप्रा के दर्शन करने और उनकी आरती में शामिल होने के लिए पहुंची

     आरती के पश्चात मां गंगा और मां शिप्रा के जयकारे लगा कर लोगों ने मंदिर और रामघाट पर  लगाई गई  मां गंगा  की आकर्षक झांकियों के दर्शन किए | कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ मोहन यादव ने दिया | उन्होंने कहा कि आज गंगा दशमी का पर्व है|नदियां हमारी सांस्कृतिक सभ्यता की पहचान हैं |

      इन्हीं के पावन जल को ग्रहण कर, उसका आचमन कर हम अपने जीवन का कल्याण करते हैं | आज ही के दिन मां गंगा इस धरती पर अवतरित हुई थीं | शिप्रा तीर्थ परिक्रमा विगत 14 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है | सन 2004 में पहली बार मां शिप्रा को चुनरी ओढ़ाकर इस उत्सव का शुभारंभ किया गया था, आगे भी यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष भव्य स्तर पर आयोजित किया जाता रहेगा | डॉक्टर यादव ने कहा कि उज्जैन नगरी में मां शिप्रा की कृपा से ना तो कभी अकाल पड़ा, ना कभी 0 Dastak Admin 25-May-2018

Leave a reply