top header advertisement
Home - उज्जैन << दिनकर सोनवलकर की 86वीं जयन्ती पर समारोह

दिनकर सोनवलकर की 86वीं जयन्ती पर समारोह


    उज्जैन । वरिष्ठ कवि व साहित्यकार, प्राध्यापक दिनकर सोनवलकर की 86वीं जयन्ती पर स्मृति समारोह गुरूवार 24 मई को पं.सूर्यनारायण व्यास कालिदास अकादमी (संकुल) उज्जैन में सायं 7 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम आयोजक ओम हास्याय नम: संस्था के स्वामी मुस्कुराके ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि व गीतकार श्री चन्द्रसेन विराट, विशेष अतिथि श्रीमती निर्मला भुराड़िया (सम्पादिका 'नायिका' नईदुनिया) व श्री सत्यमोहन वर्मा, दमोह रहेंगे व विशेष उपस्थिति में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ.वेदप्रताप वैदिक करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्व.दिनकर सोनवलकर को समर्पित 3 पुस्तकों का लोकार्पण, उनकी कविताओं पर प्रतिभा संगीत संस्थान की नृत्य नाटिका व कविताओं की स्वरबद्ध प्रस्तुति भी की जायेगी। स्वामी मुस्कुराके ने सभी साहित्यप्रेमी नागरिकों से इस पुण्य व गरिमामयी आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।

 

Leave a reply