top header advertisement
Home - उज्जैन << सौभाग्य स्किलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज

सौभाग्य स्किलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज


 

उज्जैन । विद्युत क्षेत्रीय कौशल परिषद के अंतर्गत पश्चिम मध्य प्रदेश उज्जैन में सौभाग्य स्किलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 24 मई को अपराह्न 2 बजे विक्रम कीर्ति मंदिर में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत होंगे तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश के ऊर्जा एवं नई एवं नवीकरणीय मंत्री श्री पारस जैन रहेंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री आकाश त्रिपाठी एवं कलेक्टर श्री मनीष सिंह मौजूद रहेंगे।

सौभाग्य कौशल प्रशिक्षण

भारत सरकार द्वारा अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से एक 'प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य)' भी है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत लगभग 4 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य किया जाना है।

भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से जहां एक ओर देश के करोड़ों गरीब एवं वंचित वर्ग को बिजली जैसी बुनियादी आवश्यकता की पूर्ति होगी, वहीं इसके माध्यम से देश सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों का चहुंमुखी, सामाजिक एवं आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा।

इस योजना के क्रियान्वयन हेतु कुशल तकनीशियनों की आवश्यकता होगी, जिसे पूरा करने के लिये देशभर में लगभग 55000 युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाने की योजना है।  योजना हेतु आवश्यक वित्तीय सहायता भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्रदान की जा रही है। सौभाग्य योजना हेतु महत्वपूर्ण  लाईनमेन (वितरण) एवं हेल्पर (वितरण) का प्रशिक्षण कार्य किया जाना है। प्रशिक्षित कर्मियों से विद्युतीकरण के कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी।

मध्य प्रदेश में लगभग 6 हजार युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसमें से 2 हजार युवाओं को मध्य प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 

Leave a reply