top header advertisement
Home - उज्जैन << हर-हर गंगे-जय शिप्रे के जयघोष के साथ शिप्रा तीर्थ परिक्रमा प्रांरभ

हर-हर गंगे-जय शिप्रे के जयघोष के साथ शिप्रा तीर्थ परिक्रमा प्रांरभ


 

उज्जैन । शिप्रा लोक संस्कृति समिति उज्जैन के तत्वावधान में आयोजित शिप्रा तीर्थ परिक्रमा आज प्रातः रामघाट पर शिप्रा पूजन, अभिषेक के पश्चात परिक्रमा संयोजक डॉ.मोहन यादव विधायक के नेतृत्व में शिप्रा की जय घोष के साथ प्रांरभ हुई। शुभारंभ समारोह के अवसर पर अतिथि के रूप में महंत श्री भगवानदास जी महाराज, श्री रमेशचन्द्र जी शर्मा अध्यक्ष राज्य कर्मचारी आयोग (राज्यमंत्री दर्जा), श्री अशोक प्रजापत पूर्व अध्यक्ष म.प्र. रा. माटी कला बोर्ड, श्री नारायण उपाध्याय धर्माधिकारी, अवन्तिका तीर्थ पुरोहित महंत श्री रामेश्वर दास जी महाराज, अध्यक्ष शिप्रा तीर्थ परिक्रमा आयोजन समिति आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत मोतीयों की माला व डुप्पटे पहनाकर श्री नरेश शर्मा सचिव शिप्रा लोक संस्कृति समिति, मनोहर चैधरी, दीपक सोनी, श्री संतोष यादव पार्षद एवं झोन अध्यक्ष, पार्षदगण गीता चैधरी, प्रेमलता बेण्डवाल, रेखा विजय चैधरी वरिष्ठ पार्षद, दुलीचन्द प्रजापत वरिष्ठ पार्षद, संजय अग्रवाल, अनोखीलाल शर्मा आदि ने किया।

    धर्माधिकारी पं. नारायण उपाध्याय द्वारा परिक्रमा में सम्मिलित श्रद्धालुओं को शिप्रा को पवित्र, स्वच्छ, व प्रवाहमान रखने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प कराया गया।

    अतिथियों द्वारा ध्वज परिक्रमा संयोजक डॉ.मोहन यादव को ध्वज प्रदान किया गया। संचालन जगदीश पांचाल पूर्व पार्षद द्वारा किया गया। शिप्रा पूजन पं. गौरव उपाध्याय द्वारा कराया गया। परिक्रमा रामघाट से प्रारम्भ होकर नृसिंह घाट, कर्कराज, लालपुल, गउघाट, जगदीश मंदिर, जंतर-मंतर, वरूणेश्वर, इन्दौर रोड, शिवालय, होटल शांति पैलेस, परमेश्वरी गार्डन से प्रशांति धाम से त्रिवेणी स्थित गुरूकुल परिसर स्थित प्रथम पढाव पर पहुंची जहां यात्रियों हेतु भोजन विश्राम की व्यवस्था समिति द्वारा की गई। दोपहर पश्चात यात्रा यहां से शनि मंदिर, गोठडा, दाउदखेडी, सिंकन्दरी, नलवा, मानकर होते हुए चिन्तामण पहंुचेगी। चिन्तामन से भूखीमाता से गुरूनानक गुरूद्वारा पहंुचेंगी। यहाॅ गुरू द्वारा प्रबंध कमेटी की और से यात्रियों के लिए लंगर की व्यवस्था की जावेगी। प्रथम दिवस का रात्रि विश्राम दत्त अखाडा घाट पर रहेगा।

दत्त अखाडा पर स्थानीय भजन गायकों द्वारा परिक्रमा में सम्मिलित श्रद्धालुओं को भजनों की संगीतमयी प्रस्तुति रात्रि विश्राम स्थल दत्त अखाडा घाट पर दी जावेगी। परिक्रमा 24 जून को प्रातः 8 बजे दत्तअखाडा घाट से प्रारम्भ होकर रंजीत हनुमान, मोजमखेडी, विक्रांत भैरव, काल भैरव, भैरवगढ, खेडापति हनुमान से सिद्धवट, मंगलनाथ, अंगारेश्वर, सांदीपनी, आश्रम, राम जनार्दन मंदिर होतु हुए गढकालिका पहुंचेगी। यहाॅ दोपहर के भोजन व विश्राम की व्यवस्था यादव समाज उज्जैन द्वारा की जावेगी। गढकालिका से भृतहरिगुफा, ऋणमुक्तेश्वर, वाल्मीक आश्रम, सोमवारिया होते हुए दानीगेट, ढाबारोड, छत्री चैक, गोपाल मंदिर, पटनीबाजार, गुदरी, महाकाल, हरसिद्धी की पाल होते हुए रामघाट पहंुचेगी। रामघाट पर केन्द्रिय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार श्री थावरचंद गेहलोत परिक्रमा में सम्मिलित होंगे परिक्रमा की पूर्णता अवसर पर मा. श्री थावरचन्द जी गेहलोत, सांसद डाॅ. चिन्तामण मालवीय, श्री जगदीश अग्रवाल अध्यक्ष उज्जैन विकास प्राधिकरण माॅ शिप्रा का पूजन अभिषेक रक सोलह श्रृंगार सामग्री अर्पित कर 351 फीट लंबी चुनरी औढाई जावेगी।

    इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध भजन सम्राट श्री अनूप जलोटा की भजन संध्या का आयोजन रात्रि 8.00 बजे से राणो जी की छत्री के सम्मुख शिप्रा तट पर किया गया है।

    परिक्रमा के दोनो दिन सम्पूर्ण मार्ग पर श्रद्धालुओं हेतु आमजनता द्वारा जगह-जगह शीतल जल, केरीपना, छाछ, चाय-बिस्कीट, पोहा, सेव-परमल, शीतल पेय आईसक्रीम, फलाहार, आदि की व्यवस्था स्वेच्छा से की गई। सम्पूर्ण मार्ग पर मंच बनाकर शहर की अनेकानेक संस्थाओं और गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।        

Leave a reply