top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का आज समापन होगा

शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का आज समापन होगा


 

उज्जैन । प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली शिप्रा तीर्थ परिक्रमा आज 24 मई को शाम 6 बजे रामघाट पर समाप्त होगी।    यात्रा का आयोजन मोक्षदायिनी शिप्रा एवं उसके किनारे स्थित तीर्थों के संरक्षण एवं पर्यावरण शुद्धि के लिये जन-जागरण के लिये किया जाता है। परिक्रमा में विद्वतजन, विशेषज्ञ, वैज्ञानिकगण एवं आम समाज सम्मिलित होकर शिप्रा की मूलभूत समस्याओं का अध्ययन कर शिप्रा संरक्षण के लिये वातावरण निर्मित करेंगे। शिप्रा लोक संस्कृति समिति की तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के दौरान पर्यावरणविद एवं वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई परीक्षण रिपोर्ट प्रतिवर्ष राज्य शासन को भेजी जाती है।

आज का परिक्रमा मार्ग

शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा प्रात: 7.30 बजे दत्त अखाड़ा से रणजीत हनुमान, कालभैरव, भैरवगढ़, सिद्धनाथ, अंगारेश्वर, कमेड़, मंगलनाथ, सान्दीपनि आश्रम, राम मन्दिर से होकर गढ़कालिका दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। यहां पर विश्राम कर भोजन उपरान्त अपराह्न 3 बजे भर्तृहरी गुफा, ऋणमुक्तेश्वर, वाल्मिकी धाम, दुर्गादास की छत्री, चक्रतीर्थ, दानीगेट, ढाबा रोड, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल मन्दिर, बड़े गणेश, सिद्ध शक्तिपीठ हरसिद्धि होते हुए रामघाट पहुंचेगी। 24 मई को शाम 6.30 बजे शिप्रा गंगा पूजन, चुनरी अर्पण के पश्चात भजन सन्ध्या का कार्यक्रम आयोजित होगा।

कलेक्टर ने शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने शिप्रा तीर्थ परिक्रमा एवं गंगा दशहरा पर्व के लिये विभिन्न कार्यपालिक अधिकारियों की ड्यूटी आदेश जारी किये हैं। 24 मई को यात्रा मार्ग के लिये तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, श्री आलोक चौरे, श्री एमएस बारस्कर, सुश्री प्रीति चौहान व श्री सुदीप मीणा की ड्यूटी लगाई गई है। गंगा दशहरा पर्व पर रामघाट की व्यवस्था के लिये एसडीएम श्री एके शर्मा, श्री क्षितिज शर्मा, सहायक अधीक्षक अनिल शर्मा एवं तहसीलदार श्री अनिरूद्ध मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है। जूना अखाड़ा स्थित आयोजन स्थल की व्यवस्था के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी एवं सहायक अधीक्षक पूनमसिंह शेखावत को तैनात किया गया है।

 

Leave a reply