मानव अधिकार आयोग के नाम से मिलते-जुलते नाम का दुरूपयोग न किया जाये
उज्जैन । राज्य शासन द्वारा जिला कलेक्टर्स को परिपत्र जारी कर निर्देशित किया है कि कतिपय संगठनों के द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग एवं राज्य मानव अधिकार आयोग के नामों से मिलते-जुलते नाम एवं लोगो का उपयोग किया जा रहा है। इस पर रोक लगाने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जाये एवं इस तरह के प्रकरण संज्ञान में आने पर प्रतिवेदन राष्ट्रीय मानव अधिकार को भेजे जायें।