दिनेश दमामी की हार्ट सर्जरी का 1 लाख 40 हजार का खर्चा राज्य शासन ने उठाया
स्वस्थ एवं सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं
उज्जैन । राज्य बीमारी सहायता निधि से प्रदेश के कई गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को सहायता प्रदान की जा रही है। ऐसे लोग इस योजना का लाभ लेकर अपना महंगा उपचार करवा रहे हैं, जो स्वयं इतना पैसा कमाने में साल से 2 साल लगा देते हैं। इसी तरह के जहांगीरपुर बड़नगर तहसील निवासी दिनेश दमामी उम्र 55 वर्ष लम्बे समय से हृदय रोग से पीड़ित थे। गरीब परिवार के दिनेश उचित उपचार नहीं करवा पा रहे थे और छुटपुट होने वाली कमाई दवाई-गोली में लगने से उनकी आर्थिक स्थिति निरन्तर खराब होती जा रही थी। बीमारी गरीबी में गीला आटा कहावत को चरितार्थ करती हुई दिनोंदिन उनके लिये कठिनाई खड़ी कर रही थी। आर्थिक मजबूरी के चलते पत्नी को मजदूरी करना पड़ रही थी, बच्चों की परवरिश ठीक नहीं हो पा रही थी।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट के दौरान दिनेश दमामी से जानकारी ली गई। विश्वास में लेकर कार्यकर्ता शासकीय चिकित्सक के पास उपचार हेतु दिनेश को ले गया। चिकित्सक द्वारा प्रकरण को राज्य बीमारी सहायता योजना के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय भेजा गया। हृदय रोग के इलाज के लिये दिनेश दमामी को इन्दौर के मेदान्ता अस्पताल में भेजकर उपचार करवाया गया। दिनेश दमामी की सफलतापूर्वक हृदय रोग की सर्जरी हुई। इसमें खर्च हुई सम्पूर्ण राशि 1 लाख 40 हजार रूपये की राशि राज्य शासन द्वारा दी गई।
आज दिनेश दमामी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं एवं सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति भी धीरे-धीरे ठीक हो रही है। उनके साथ-साथ उनका परिवार भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहता है कि यदि शासन ने मदद नहीं की होती तो उनका जीवन बचना संभव नहीं था। उज्जैन जिले में राज्य बीमारी सहायता योजना का क्रियान्वयन गंभीरतापूर्वक किया जा रहा है एवं आसानी से गंभीर बीमारियों के उपचार के लिये एकमुश्त राशि उपलब्ध कराई जाती है। उज्जैन जिले में 1 अप्रैल 2018 से आज दिनांक तक कुल 12 प्रकरण इस योजना के अन्तर्गत स्वीकृत किये गये हैं और हितग्राहियों को 13 लाख 85 हजार 500 रूपये का उपचार प्रदान किया गया है।