म.प्र. नाट्य समारोह में मेहता देंगे संत कबीर नाटक की प्रस्तुति
Ujjain @ उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल द्वारा दो दिवसीय मध्यप्रदेश नाट्य समारोह आयोजित किया जाएगा। पंडित सूर्यनारायण व्यास सांस्कृतिक संकुल कालिदास अकादमी परिसर में आयोजित होने वाले इस नाट्य समारोह में 26 और 27 मई को नाटक होंगे। 26 मई को संत कबीर नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। नाट्य रूपान्तरण एवं निर्देशक संजय मेहता करेंगे।
भारत भवन के रंगमंडल के अभिनेता के रूप में 17 वर्षो का अनुभव रखने वाले संजय मेहता को एकल प्रस्तुति के लिए भारत शासन नई दिल्ली संस्कृति विभाग से 1999-2000 में दो वर्षो की जूनियर फैलोशिप तथा काव्य प्रस्तुति के लिए दो वर्षो की सिनियर फैलोशिप प्राप्त है। श्री मेहता ने शिवमंगलसिंह सुमन की कविताएं, सूचना, टंट्याभील, अभिमन्यु की आत्महत्या, लड़ाई सहित सैकड़ों नाटकों के निर्देशन किए है। 50 से ज्यादा नाट्कों में अभिनय किया है। कई फिल्में भी की है। इसके साथ ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ काम किया है।