top header advertisement
Home - उज्जैन << गौंदिया ट्रेचिंग ग्राउंड पर लगी भीषण आग, ढाई किमी में फैली आग

गौंदिया ट्रेचिंग ग्राउंड पर लगी भीषण आग, ढाई किमी में फैली आग


उज्जैन @ 18 किमी दूर गौंदिया ट्रेचिंग ग्राउंड पर देर रात अचानक आग लग गई। तेज हवाएं और गर्मी के कारण ट्रेचिंग ग्राउंड के ढाई किमी क्षैत्र में आग फैल गई। सूचना मिलने के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थी कि 20 से ज्यादा फायरबिग्रेड और पानी के टेंकर भी आग पर काबू नहीं पा सकें। उज्जैन नगर निगम के गोंदिया स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर बीती देर रात अचानक भीषण आग लग गई। लपटें देख ट्रेंचिंग कर्मियों ने निगम फायर ब्रिगेड को बुलाया। ऐसे में मौसम की गर्मी के बीच कुछ ही देर में आग ने बड़ा रूप ले लिया। जिसे बुझाने में छह दमकलें मौके पर भेजी गई। देर रात तक 40 टैंकर पानी लग गए। बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ट्रेंचिंग ग्राउंड के आसपास कोई आबादी क्षेत्र नहीं होने से जान-माल का खतरा नहीं है। लेकिन सैकड़ों टन कचरा जिसे खाद बनाने संग्रहित किया था वह आग की भेंट चढ़ गया।

       शहर के सारे कचरे को ट्रेंचिंग ग्राउंड में डंप किया जाता है। देर रात अचानक लगी आग कुछ ही देर में ढाई किमी क्षैत्र में फैल गई। पानी से बुझाने पर कुछ देर में फिर भभकने लगी। इस कारण फायर अमले ने जेसीबी मौके पर बुलवाई और कचरे के ढेर पर मुरम डलवाना शुरू की ताकि आग तत्काल बुझ सकें। लेकिन आग बुझाने के लिए आज सुबह 11 बजे तक मशक्कत की जा रही थी।

       इस पूरी घटना के बाद ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे से खाद तैयार करने वाली उज्जैन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी (इंदौर) की बड़ी चूक सामने आई है। पिछले साल हुए अग्निकांड के बाद निगम प्रशासन ने इन्हें फायर सुरक्षा बंदोबस्त रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन कंपनी ने इस तरह के समुचित प्रबंध नहीं किए। इस कारण फिर से इस तरह की बड़ी घटना हो गई। कंपनी के पास ट्रेंचिंग ग्राउंड संचालन का 25 साल का ठेका है बावजूद वे सावधानी बरतने में कोताही कर रहे हैं।

Leave a reply