बस संचालक आज फिर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से मिलेंगे
Ujjain @ बस संचालक शासन द्वारा बढ़ाए गए 10 फीसदी किराए से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में इनका प्रतिनिधिमंडल बुधवार को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से मिलने जाएगा। उनसे किराए में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी की मांग की जाएगी। मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शिव सिंह गौड़ ने बताया कि वे जब से किराए में 40 फीसदी तक बढ़ोत्तरी की मांग करते आ रहे हैं उसके बाद से ही डीजल के दाम प्रति लीटर 12 रुपए बढ़ गए हैं। ये तर्क भी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के समक्ष रखा जाएगा।