top header advertisement
Home - उज्जैन << झाबुआ पधारे संतश्री से श्वेतांबर जैन समाज ने की उज्जैन आने की विनती

झाबुआ पधारे संतश्री से श्वेतांबर जैन समाज ने की उज्जैन आने की विनती


राष्ट्रसंत रत्नसुंदर सूरी ने स्वीकारी उज्जैन श्री संघ की विनती

उज्जैन। राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय रत्नसुंदर सुरिश्वर जी चातुर्मास प्रवेश से पहले जून में उज्जैन पधारेंगे। झाबुआ में पधारे आचार्य श्री ने उज्जैन श्वेतांबर श्री संघ की इस विनती को स्वीकार किया और कहा कि रतलाम प्रवास के उपरांत उज्जैन के कार्यक्रम की विधिवत जानकारी भेजेंगे। करीब 12 साल बाद उनका उज्जैन आगमन हो रहा है इसको लेकर श्वेतांबर जैन समाज जन काफी उत्साहित है। 
मंगलवार को श्री ऋषभदेव छगनीराम पेडी ट्रस्ट मंडल व श्वेतांबर जैन समाज जनों के प्रतिनिधिमंडल झाबुआ पहुंचकर उनसे उज्जैन पधारने की विनती की। जिसे तेज गर्मी होने की स्थिति होने के बावजूद भी सहर्ष स्वीकार करते हुए आचार्य श्री ने खाराकुआं पेढी मंदिर पर आने की स्वीकृति प्रदान की। जल्दी उनके आगमन व कार्यक्रम संबंधी सूचना प्रसारित होगी। बता दें कि आचार्यश्री व मुनि मंडल का साल 2018 का चातुर्मास उज्जैन जिले के बड़नगर में होगा। प्रतिनिधिमंडल में जयंतीलाल तेलवाला, गौतमचंद धींग, बाबूलाल बिजलीवाला, दिलीप सिरोलिया, रमणलाल जैन, संजय जैन खलीवाला, सुशील जैन, प्रकाश नहार, अभय सिरोलिया, राहुल कटारिया, धर्मेंद्र जैन, नरेंद्र तरवेचा, मनोहरलाल जैन, योगेंद्र नाहर सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a reply