पेट्रोल, डीजल के भाव में वृध्दि पर प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
उज्जैन। पेट्रोल एवं डीजल के भाव में की गई वृध्दि के विरोध में शहर
कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस ग्रामीण के तत्वावधान में सिंधी कॉलोनी
चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। मौके पर
पहुंची पुलिस ने आग बुझा दी। पुतला दहन करने पहुंचे कांग्रेसियों में
मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, जिला कांग्रेस
अध्यक्ष जयसिंह दरबार, अंजु जाटवा, करण कुमारिया, विवेक यादव, बद्रीलाल
मरमट, रमेश परिहार, कमलेश धनावत, तेजकरण बिलोनिया, राहुल प्रजापत, वरूण
चौबे, रामनारायण जाटवा, ओमप्रकाश नागवंशी, अनिल मरमट, हेमंत गोमे आदि
उपस्थित थे।