top header advertisement
Home - उज्जैन << तकनीकों के अवलोकन के लिए चीन जाएंगे उज्जैन के किसान

तकनीकों के अवलोकन के लिए चीन जाएंगे उज्जैन के किसान


उज्जैन। उज्जैन जिले के किसानों को कृषि तथा कृषि से संबंधित मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, रेशम पालन से जुड़ी तकनीकों के अवलोकन के लिए मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना के अंतर्गत चीन ले जाया जाएगा। 

जिले से किसानों को वर्ष 2018-19 के लिए मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना अंतर्गत ले जाई जाने वाली इस यात्रा में होने वाले खर्च का लघु सीमांत कृषकों के 90 प्रतिशत, सामान्य वर्ग के कृषकों का 50 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, जनजाति के कृषकों का 75 प्रतिशत शासन वहन करेगा। यात्रा में जाने वाले किसानों का चयन कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा वरीयता के आधार पर किया जाएगा तथा राज्य स्तरीय चयन समिति को प्रस्ताव भेजा जाएगा। विदेश यात्रा पर जाने के इच्छुक किसान निर्धारित प्रपत्र का आवेदन संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला उज्जैन से प्राप्त कर संबंधित कार्यालय में 24 मई को शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। 

आवेदन के लिए यह जरूरी

विदेश यात्रा हेतु किसानों को पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट, फोटोग्राफ (35 बाय 45 एमएम, डार्क शर्ट, सफेद चादर का बैकग्राउंड, 80 प्रतिशत चेहरे के साथ 10 फोटो मेट फिनिशिंग पेपर पर) देने होंगे। साथ ही 3 वर्ष का आयकर रिटर्न एवं कृषक ऋण पुस्तिका का भाग 1 एवं 2 की प्रमाणित छायाप्रति, खसरा पांच साला (बी-1) खतोनी की प्रमाणित छायाप्रति, 6 माह के बैंक स्टेटमेंट (ए-4 पेपर पर सील एवं हस्ताक्षरयुक्त) तथा पेन कार्ड, आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करनी होगी। 

Leave a reply