top header advertisement
Home - उज्जैन << 338 ग्रामों के आर्थिक क्लस्टर तैयार किये जायेंगे - ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव

338 ग्रामों के आर्थिक क्लस्टर तैयार किये जायेंगे - ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव


 

उज्जैन । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि ग्रामीण जन-जीवन के मूल स्वरूप को बनाये रखते हुए गाँव के क्लस्टर को 'रुर्बन गाँव' के रूप में विकसित किया जायेगा। श्यामाचरण मुखर्जी 'रुर्बन मिशन' के नाम से संचालित इस योजना से प्रदेश के 16 जिलों की 338 ग्राम पंचायतों को 19 क्लस्टरों के रूप में विकसित किया जायेगा। प्रथम फेज में 7 क्लस्टर में 161 ग्रामों में 60 करोड़ रुपये के कार्य कराये जायेंगे। इसकी स्वीकृति जारी कर दी गई है।

मंत्री श्री भार्गव ने भोपाल मे बताया कि यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें एक ही भौगोलिक परिस्थिति में बसे ग्रामों में शहरी मानी जाने वाली सुविधाओं का विस्तार करना है। इन ग्रामों में स्थानीय आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देना है, ताकि ग्रामीण गरीबी और बेरोजगारी का मुस्तैदी से सामना कर सकें। देश में 300 संकुल का चयन किया गया है। मध्यप्रदेश में 19 संकुल बनाये गये हैं, जिन्हें 3 फेज में विकसित किया जायेगा। इसमें 11 जनजातीय ओर 8 गैर-जनजातीय संकुल हैं।

 

Leave a reply