उज्जैन सहित सभी शासकीय जिला चिकित्सालयों में कीमोथैरेपी यूनिट स्थापित
उज्जैन जिला अस्पताल में ‘पेलेटिव केयर सेंटर’ स्थापित
उज्जैन । उज्जैन सहित प्रदेश के सभी 51 जिलों के जिला चिकित्सालयों में कैंसर कीमोथैरेपी यूनिट स्थापित की गयी है। प्रदेश में कैंसर केयर कार्यक्रम के तहत यह कार्य किया गया है। अब कैंसर मरीजों को नि:शुल्क कीमोथैरेपी सुविधा सभी जिला चिकित्सालय में उपलब्ध हो गई है। यूनिट के लिये एक चिकित्सक एवं 2 स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया गया है। कैंसर रोग विशेषज्ञ और कैंसर की औषधियाँ प्रत्येक जिले में उपलब्ध है।
जिला चिकित्सालयों में कैंसर केयर के लिये पलंग आरक्षित किये गये हैं। प्रशिक्षित डाक्टर द्वारा कैंसर कीमोथैरेपी के प्रोटोकॉल अनुसार फॉलोअप उपचार दिया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में प्रशिक्षित चिकित्सक एवं स्टॉफ नर्स द्वारा कैंसर की जटिलता से पीड़ित मरीजों को उपचार, सर्जरी और रेडियोथैरेपी के लिये उचित टर्शरी कैंसर अस्पताल में रैफर करने के लिए मागदर्शन तथा गंभीर अवस्था में जटिलता से पीड़ित मरीजों को पेलेटिव केयर आदि सेवाएँ दी जा रही हैं।
जिला अस्पताल उज्जैन में ‘पेलेटिव केयर सेन्टर’ की स्थापना की गयी है। इसमें औषधियाँ एवं उपचार नि:शुल्क उपलब्ध है। जिला चिकित्सालयों में कैंसर मरीजों को आवश्यकतानुसार जाँच भी आउटसोर्स के माध्यम से नि:शुल्क दी जा रही है।
प्रशिक्षित डाक्टर और स्टॉफ नर्स को समय-समय पर सतत् चिकित्सा शिक्षा देकर उनका ज्ञानवर्द्धन किया जा रहा है। टेली-मेडीसिन के माध्यम से भी कैंसर रोग विशेषज्ञों से परामर्श लेकर जिला-स्तर पर कैंसर मरीजों को उचित इलाज और मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
कैंसर केयर कार्यक्रम में 54 चिकित्सकों और 102 स्टॉफ नर्सों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। वर्ष 2017-18 में लक्षण के आधार पर संभावित कैंसर के 18 हजार 817 मरीजों का पंजीयन किया गया। साथ ही, 4,432 मरीजों का कैंसर कीमोथैरेपी प्रोटोकॉल अनुसार उपचार किया गया है।