top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन संभाग में 08 लाख 28 हजार एम.टी. गेहूँ उपार्जित

उज्जैन संभाग में 08 लाख 28 हजार एम.टी. गेहूँ उपार्जित


प्रदेश में अब तक 67 लाख 98 हजार 259 मैट्रिक टन गेहूँ का रिकार्ड उपार्जन

उज्जैन । प्रदेश में अब तक 8 लाख 83 हजार 423 किसानों से समर्थन मूल्य पर 67 लाख 98 हजार 259 मैट्रिक टन गेहूँ का रिकार्ड उपार्जन किया गया है। प्रदेश में 2933 उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूँ की समर्थन मूल्‍य पर गेहूँ की खरीदी की गई।

इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गेहूँ उपार्जन का कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्वालियर, चम्बल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में उपार्जन जारी है। उज्जैन संभाग के 287 उपार्जन केन्द्रों पर 1 लाख 30 हजार 782 किसानों से 8 लाख 28  हजार 298 मैट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया है। इंदौर संभाग के 335 उपार्जन केन्द्रों पर 85 हजार 246 किसानों से 5 लाख 68 हजार 681 मैट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया है। भोपाल संभाग के 559 उपार्जन केन्द्रों पर 1 लाख 77 हजार 792 किसानों से 15 लाख 14 हजार 649 मैट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया है। नर्मदापुरम् संभाग के 290 उपार्जन केन्द्रों पर एक लाख 7 हजार 555 किसानों से 12 लाख 40 हजार 537 मैट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया है।

चम्बल संभाग के 114 उपार्जन केन्द्र पर 35 हजार 69 किसानों से 3 लाख 20 हजार 652 मैट्रिक टन, ग्वालियर संभाग के 251 उपार्जन केन्द्र पर 54 हजार 239 किसानों से 4 लाख 95 हजार 519 मैट्रिक टन, सागर संभाग के 375 उपार्जन केन्द्र पर 1 लाख 15 हजार 914 किसानों से 5 लाख 85 हजार 846 मैट्रिक टन, जबलपुर संभाग के 438 उपार्जन केन्द्र पर 1 लाख 13 हजार 176 किसानों से 9 लाख 16 हजार 961 मैट्रिक टन, रीवा संभाग के 214 उपार्जन केन्द्रों पर 54 हजार 462 किसानों से 2 लाख 94 हजार 751 मैट्रिक टन और शहडोल जिले के 70 उपार्जन केन्द्रों पर पर 9 हजार 188 किसानों से 32 हजार 362 मैट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया जा चुका है।

 

Leave a reply