top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री चारभुजानाथ मंदिर में दो झुलों पर झूले भगवान

श्री चारभुजानाथ मंदिर में दो झुलों पर झूले भगवान


उज्जैन @ श्री माहेश्वरी सभा द्वारा गोलामंडी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में आयोजित अधिकमास उत्सव के अंतर्गत ज्येष्ठ सुदी सप्तमी पर झूला उत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें भगवान को दो झुलों में झुलाया गया।

       मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार झुला उत्सव के लाभार्थी कैलाशचंद्र जैथलिया तथा कैलाश नारायण चांडक थे। उत्सव में मुख्य संयोजक कैलाशनारायण राठी, शकुंतला जैथलिया, शांतादेवी चांडक, हेमलता गांधी, रमेश हेड़ा, अंकित मूंदड़ा ने महाआरती की। इस अवसर पर श्री माहेश्वरी मेवाड़ा थोक ट्रस्ट अध्यक्ष रामरतन लड्ढा, सचिव नंदकिशोर लखोटिया, श्री माहेश्वरी सभा प्रगति मंडल अध्यक्ष आरती राठी, सचिव सरिता बाहेती भी उपस्थित रहीं।

Leave a reply