आईजी से मिले व्यापारी कहा हम भय में जी रहे, लगता है कब किसकी आखिरी शाम हो
गोली चलाने वाले पकड़ाना तो दूर अब तक पहचान नहीं हुई
उज्जैन। गोली चलाने वाले आरोपियों की तत्काल पतारसी व गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर पावरलूम क्लॉथ मेन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन, पत्तल दोना एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, उज्जैन गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आईजी राकेश गुप्ता से मिला।
ज्ञापन में बताया कि 19 मई को नागेश्वरधाम कॉलोनी निवासी राजेश पांचाल पिता शंकरलाल पांचाल के घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाई थी। जिससे पांचाल की संपत्ति को क्षति भी पहुंची। लेकिन अब तक आरोपी की पतारसी व गिरफ्तारी नहीं होने से समूचा पांचाल परिवार दहशत के साये में जीवन जी रहा है। आईजी से कहा कि बीते कुछ समय से शहर के व्यापारियों पर अब तक तो रास्ते में हमले होते थे लेकिन अब अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे व्यापारियों के घर पर गोलीकांड कर रहे हैं और हत्या करने से भी गुरेज नहीं कर रहे। फिर भी शांति, कानून व सुरक्षा व्यवस्था को पलीता लगाने वाले इन दोषियों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा। शहर के व्यापारी इस घटना से सकते में हैं और व्यवसाय व जीवन यापन भयग्रस्त होकर कर रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि हमें इतना भय बैठ गया है कि न जाने कब हमारे जीवन की आखिरी शाम आ जाये। इस भय से व्यापारियों ने अभी से अपना वसीयतनामा लिखवाना शुरू कर दिया है ताकि हमारे मरने के बाद हमारे उत्तराधिकारियों में कोई विवाद न हो। क्योंकि पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय और लापरवाह बनी हुई है। हम व्यापारियों के जान माल की सुरक्षा की पुलिस को चिंता नहीं है। हमारी मौत उनके लिए रोजनामचा में एक दस्तावेज जोड़ने वाली घटना से अधिक कुछ नहीं है। पांचाल परिवार के साथ हुई घटना में काफी गुहार करने के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है लेकिन अभी तक दोषी का सुराग तक पुलिस को नहीं लगा। आखिर इतने गंभीर प्रकरण में लापरवाही क्यों। आईजी को ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों ने मांग की कि पांचाल परिवार के साथ हुए गोलीकांड के प्रकरण में तत्काल ही प्रभावी जांच कराई जाकर दोषी की पतारसी कर उसे गिरफ्तार करने व कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये जाएं। आईजी ने भी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।