top header advertisement
Home - उज्जैन << मुस्लिम समाज के नवयुवाओं ने किया आईजी का अभिनंदन

मुस्लिम समाज के नवयुवाओं ने किया आईजी का अभिनंदन



उज्जैन। मुस्लिम समाज नवयुवाओं द्वारा गठित नई पहल द्वारा नवागत आईजी राकेश गुप्ता का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर संस्था सचिव शकेब कुरैशी के नेतृत्व में किया गया। 
आईजी को संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से अवगत कराते हुए संस्था की ओर से चलाए जा रहे शव वाहन सफर ए आखिर के बारे में भी बताया। जिसे आईजी ने प्रशंसनीय पहल बताया। इस अवसर पर संस्था सदस्य निसार अहमद, कमर अली, माजिद भाई, फेज भाई, अनीस शेख, अंजुम इकबाल, अदील हसन, माजिद खान, असद अली, अल्फेज जाफरी, शादाब खान, इमरान शेखसहित सदस्यगण उपस्थित थे। 

Leave a reply