आज बाबा महाकाल से करेंगे प्रार्थना, भारत को हिंदू राष्ट्र तथा उज्जैन को धार्मिक नगरी घोषित करो
उज्जैन। अखिल भारत हिंदू महासभा म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा एवं हिंदू जनजागृति समिति सनातन संस्था आज मंगलवार सुबह 11 बजे बाबा महाकाल के चरणों में भारत देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने तथा उज्जैन को धार्मिक नगरी घोषित करने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपेंगे।
गौरक्षा इकाई के प्रांताध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के अनुसार भारत देश में हिंदू बहुसंख्यक होने के बावजूद इसे हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाता है साथ ही बहुसंख्यकों के हितों की रक्षाके लिए शासन भी कतई गंभीर नहीं है। वहीं उज्जैन संभाग के अंतर्गत आने वाले मंदसौर शहर को शासन द्वारा धार्मिक नगरी घोषित किया गया है लेकिन ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर, शक्तिपीठ मां हरसिध्दि मंदिर, सप्तसागर, 9 नारायण, 84 महादेव सहित अनेकानेक ऐतिहासिक प्राचीन महत्व के मंदिर होने के बावजूद उज्जयिनी को आज तक धार्मिक नगरी घोषित करना तो दूर भाजपा, कांग्रेस के किसी नेता ने इस दिशा में आवाज उठाना तक मुनासिब नहीं समझा। इससे बड़ी दुख की बात है कि करीब दो वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधीश कवीन्द्र कियावत द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के 2 कि.मी. के परिक्षेत्र में मांस मदिरा को प्रतिबंधित करने हेतु आदेश जारी किया गया था लेकिन कलेक्टर के लिखित आदेश को ही जिम्मेदार घोलकर पी गए। शहर में खुलेआम मंदिर के आसपास मांस, मदिरा का विक्रय हो रहा है और श्रध्दालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। मृत्युलोक के अकर्मण्य, धर्म विमुख प्राणियों द्वारा धर्म की उपेक्षा करने से मन की वेदना महाकाल के श्री चरणों में अर्पित करते हुए विनती करेंगे कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए और उज्जैन को धार्मिक नगरी घोषित किया जाए। इस हेतु राज्य व केन्द्र शासन सहित भाजपा नेताओं व भाजपा के जनप्रतिनिधियों को सद्बुध्दि देने की प्रार्थना भी बाबा महाकाल से करेंगे।
सादर प्रकाशनार्थ