top header advertisement
Home - उज्जैन << मामला काल भैरव मंदिर का-जिला सहकारी संघ ने एसपी से टीआई को लाईन अटैच करने की मांग की

मामला काल भैरव मंदिर का-जिला सहकारी संघ ने एसपी से टीआई को लाईन अटैच करने की मांग की


लाईन में लगकर दर्शन करने के बावजूद टीआई ने की जिला सहकारी संघ अध्यक्ष से बदसलूकी

उज्जैन। काल भैरव मंदिर में लाईन में लगकर दर्शन करने के बावजूद जिला
सहकारी संघ अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह कोकलाखेड़ी के साथ भैरवगढ़ थाना प्रभारी
बृजेश श्रीवास्तव द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। वहीं जब उन्होंने परिचय
दिया और कहा कि मैं तो लाईन में लगकर ही दर्शन कर रहा हूं तो मामला शांत
करने की बजाय टीआई ने कहा आप माथे पर गुदवा लो के आप क्या हो नहीं तो
मुझसे कहो मैं एक सील बनवा देता हूं आपके माथे पर गोदने के लिए। टीआई की
अभद्रता देखकर योगेन्द्रसिंह ने विवाद करने की बजाय सीधे एसपी सचिन
अतुलकर से शिकायत कर बृजेश श्रीवास्तव को लाईन हाजिर करने की मांग की।
योगेन्द्रसिंह कालभैरव मंदिर में नित्य दर्शन करेन आते हैं और आम
श्रध्दालु की तरह ही लाईन में लगकर दर्शन करते हैं। मंदिर में ही स्थित
गणेशजी के मंदिर पर भी वे पुष्प चढ़ाकर पूजन करते हैं। 20 मई को भी वे
कालभैरव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। यहां वे क्रमानुसार लाईन में लगकर
दर्शन कर रहे थे, बीच में गणेशजी के मंदिर में फूल चढ़ाने के लिए लाईन से
निकले तथा वापस लाईन में लग रहे थे तब पुलिस थाना भैरवगढ़ के टीआई बृजेश
श्रीवास्तव आये एवं योगेन्द्रसिंह के साथ दुर्व्यवहार करने एवं धमकाने
लगे। योगेन्द्रसिंह ने जब बताया कि मैं तो लाईन में ही लगा था तब भी टीआई
अभद्रता करने लगे, उन्होंने परिचय दिया और खुद को जिला सहकारी संघ का
अध्यक्ष एवं भाजपा नेता बताया तो वे भाजपा के खिलाफ आक्रामक शब्दों में
अपना रौब दिखाने लगे तथा उन्होंने अपनी कांग्रेसी मानसिकता को उजागर किया
और अकारण योगेन्द्रसिंह के साथ दुर्व्यवहार किया तथा धमकाया। टीआई से
विवाद न करते हुए योगेन्द्रसिंह ने सीधे संघ सदस्यों के साथ सोमवार को
एसपी सचिन अतुलकर को लिखित शिकायत की। योगेन्द्रसिंह ने कहा कि मेरे साथ
ही वहां उपस्थित अन्य लोग भी अपमान का घूंट पी गए। लेकिन टीआई अशोभनीय
व्यवहार करता रहा। योगेन्द्रसिंह के साथ जिला पंचायत सदस्य राजपालसिंह
झाला, गजराजसिंह दीक्षित, जनपद अध्यक्ष राहुल जाट, जनपद सदस्य दिनेश
पटेल, सरपंच राजेन्द्रसिंह सिसौदिया, सरपंच सुमेरसिंह, घनश्याम तोमर,
यशवंतसिंह सामानेरा, देवीसिंह मानपुरा, पुरषोत्तम शर्मा आदि ने एसपी को
ज्ञापन सौंपकर टीआई को फिल्ड से हटाकर पुलिस लाईन में तैनात करने की मांग
की ताकि आगे कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो सके। क्योंकि देशभर के
श्रध्दालु काल भैरव मंदिर आते रहते हैं ऐसे थाना प्रभारी के कारण देशभर
में सरकार की बदनामी हो रही है।

Leave a reply