पंचमी-षष्ठी एक साथ, झूला उत्सव के साथ हुआ पाट उत्सव का आयोजन
उज्जैन। श्री माहेश्वरी सभा द्वारा गोलामंडी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में आयोजित अधिकमास उत्सव के अंतर्गत ज्येष्ठ सुदी पंचमी एवं षष्ठी को पाट उत्सव एवं झूला उत्सव का आयोजन हुआ।
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार पाट उत्सव के लाभार्थी मनमोहन मंत्री रहे तथा झूला उत्सव के लाभार्थी श्यामसुंदर भूतड़ा थे। कला प्रकाशचंद्र सोडानी ने ब्राह्मणों को भोजन करवाया। उत्सव में मुख्य संयोजक कैलाशनारायण राठी, प्रदीप राठी, कैलाशचंद्र जैथलिया, नरसिंह देवपुरा, आनंदीलाल गांधी, सुभद्रा श्यामसुंदर ने महाआरती की। इस अवसर पर श्री माहेश्वरी सभा अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, सचिव अरूण भूतड़ा, श्री माहेश्वरी सभा अध्यक्ष पुष्पा मंत्री, सचिव संगीता भूतड़ा, श्री माहेश्वरी सभा युवा संगठन के अध्यक्ष अर्पण इनानी, सचिव पियूष हेड़ा आदि उपस्थित थे।