बेटी बचाओं योजना को सुदृढ़ करने, मातृशक्ति को मजबूत होने पर दिया बल
भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न-राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बच्चों को किया सम्मानित
उज्जैन। भारत विकास परिषद उज्जैन की हरसिध्दि शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह महाराजा अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर लता अग्रवाल, सचिव पद पर मोनिका चित्तौड़ा के साथ 6 पदाधिकारी तथा 9 कार्यकारिणी सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया। समारोह में जहां राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया वहीं बेटी बचाओं योजना को सुदृढ़ करने तथा मातृशक्ति को और अधिक मजबूत होने पर बल दिया।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जया मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि व शपथ अधिकारी भाविप की राष्ट्रीय पदाधिकारी राजश्री गांधी थीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले शाखा के बच्चे पलक हिंगड़, विजेता भार्गव, अंशुमन श्रीवास, प्रशस्ति शर्मा, मैत्रेयी मनाना का सम्मान भी किया गया। दायित्व ग्रहण समारोह में अध्यक्ष लता अग्रवाल, सचिव मोनिका चित्तौड़ा के साथ कोषाध्यक्ष पद पर माधुरी शर्मा, सहसचिव वर्षा राव, प्रांत प्रतिनिधि आशु नागर, संगठन प्रमुख वनिता वाघे, व्यवस्था प्रमुख हीरामणि महाजन, प्रचार प्रमुख डॉ. स्मिता करजगांवकर ने दायित्व ग्रहण किया। वहीं कार्यकारिणी के रूप में मनीषा ठाकुर, शालिनी सोमानी, योगिता यादव, अनिता श्रीवास, कुसुम बागड़ी, अलका व्यास, अलका हींगड़, मीना गर्ग, रेखा भालेराव ने शपथ ली। समारोह में डॉ. जया मिश्रा ने बेटी बचाओ योजना को सुदृढ़ बनाने की बात कहते हुए सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। वहीं मुख्य अतिथि राजश्री गांधी ने मातृशक्ति को और अधिक मजबूत होने पर बल दिया। संचालन डॉ. स्मिता करजगांवकर ने किया एवं आभार कार्यक्रम संयोजिका वनिता वाघे ने माना।