विषय चुनाव में अपनी रूचि का ध्यान जरूर रखे-सीएम
एक माह तक सफल और असफल दोनों विद्यार्थियों को मार्गदर्शन
खरगौन | मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश के विद्यार्थियों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि विषय चुनाव में जल्दबाजी न करे और अपनी रूचि का भी ध्यान रखकर विषय का चुनाव करें। यह योजना छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन के लिए प्रारंभ की जा रही है। अधिकांश पालक अपने बालक के बारे में ठीक से सहीं निर्णय ले पाते है। इसलिए शासन एक पालक की भांति उनके लिए एक पोर्टल के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी निरंतर मार्गदर्शन के लिए योजना संचालित कर रही है। यह योजना उज्जवल भविष्य के सहीं निर्णय लेने के लिए है। प्रगति के अनेक मार्ग है, लेकिन वह मार्ग, जो आपको सफलता और प्रेरणा दे यह योजना इसीलिए है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के सीधे संवाद को जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने एलईडी के माध्यम से देखा। “छू लेंगे आसमां“ कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए कॅरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया।
जीवन में हर एक समय लेना होता है निर्णय
श्रम एवं कृषि राज्यमंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार ने जिले के हौनहार, प्रतिभावान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हर समय निर्णय लेने होते है और यहीं निर्णय हमारे भविष्य को साकार करता है। हमारे द्वारा आज लिया गया निर्णय भविष्य की बुनियाद बनता है। इसलिए ऐसे समय किसी कि बातों में न आए और तसल्ली से अपनी रूचि, योग्यता, मेहनत और दृढ़ निश्चय को ध्यान में रखकर कॅरियर का चुनाव करें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि आत्म विश्वास के भरोसे हम किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते है। यह आत्मविश्वास हमे अध्ययन और दिनचर्या से प्राप्त होता है। विद्यार्थियों में संकल्प शक्ति बड़ी अहम भूमिका निभाती है, जिसके सहारे दृढ़ निश्चय कर आसमां को छुआ जा सकता है।
विद्यार्थियों के लिए तैयार है रोडमेप
उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती शकुंतला डामोर ने कहा कि विद्यार्थियों के विकास के लिए रोडमेप तैयार किया गया है। जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की है, उनके लिए निरंतर मार्गदर्शन का कार्य किया जाएगा। विद्यार्थियों को किसी भी स्थिति में हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। उनके साथ शिक्षा के क्षेत्र में विभाग और प्रशासन दोनों साथ-साथ है।
इस प्रकार रहेगा मार्गदर्शन का कार्यक्रम
जिला शिक्षा अधिकारी श्री केके डोंगरे ने अपने संबोधन में कहा कि सफल और असफल हुए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए प्रारंभ की गई “छू लेंगे आसमां“ के तहत 3 स्तर पर मार्गदर्शन कार्यक्रम तय किया गया है। पहला चरण 21 से 31 मई तक कक्षा 12वीं में 70 या इससे अधिक अंक प्राप्त किए विद्यार्थियों के लिए होगा। इसमें देश एवं प्रदेश के महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रम और उनके लिए आवश्यक योग्यताओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। 4 से 14 जून तक कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और 18 से 28 जून तक कक्षा 10वीं उत्तीर्ण व कक्षा 11वीं व 12वीं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जाएगा। यह काउंसलिंग जिले के जनपदवार उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित होगी।