top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल भिक्षावृत्ति रोको अभियान चलाया गया

बाल भिक्षावृत्ति रोको अभियान चलाया गया


    उज्जैन । जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्दीकी के निर्देश पर बाल भिक्षावृत्ति रोको अभियान के तहत उज्जैन जिले के उन्हेल, नागदा, खाचरौद तहसील में 18 मई को बाल भिक्षावृत्ति रोको अभियान के संयुक्त दल धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, झुग्गी बस्ती आदि का दौरा किया गया। इस दौरान नागदा रेलवे स्टेशन और कोटा फाटक नागदा पर 03 बालक कचरा-पन्नी बीनते हुए पाये गये। टीम द्वारा बच्चों से पूछताछ की गई। तीनों बच्चों को उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया तथा बच्चों से कचरा-पन्नी नहीं बीनने देने और उनका स्कूल मे दाखिला करवाकर उन्हें पढ़ाने की समझाईश दी।

दल में महिला सशक्तिकरण विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल कल्याण अधिकारी उन्हेल, नागदा, खाचरौद तहसील की संयुक्त टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण से सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष पवार, विशेष किशोर पुलिस इकाई से श्री अवधेश गौर, चाइल्ड लाइन से वर्षा सवालाखे, उन्हेल थाना से एएसआई श्री सुखसेन अरियाम, नागदा थाना से आरक्षक श्री नीरज पटेल, खाचरौद थाने से प्रधान आरक्षक श्री मीणा आदि शामिल थे।

 

Leave a reply