'मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण (संबल) योजना' के कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
उज्जैन । 'मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण (संबल) योजना' के कार्यक्रम के सम्बन्ध में सोमवार 21 मई की शाम को सिंहस्थ मेला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का शामिल होना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 5 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाना है। इसी के दृष्टिगत संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी डॉ.रमणसिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, एसपी श्री सचिन अतुलकर, डीएफओ श्री पीएन मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, श्री बीबीएस तोमर, एडीएम श्री जीएस डाबर आदि उपस्थित थे।
बैठक में संभागायुक्त श्री ओझा ने सभी अधिकारियों को बताया कि 27 मई को आयोजित होने वाला कार्यक्रम मूलत: मजदूर सम्मेलन है। इसलिये सभी अधिकारी कार्यक्रम में आने वाले हितग्राहियों का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाने व वापस पहुंचाने, भोजन, पेयजल व बैठने की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों की समस्याएं सुनकर व समझकर उन्हें योजना का सम्पूर्ण लाभ प्रदान करना जिला एवं ब्लॉक लेवल अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश सीएमएचओ को दिये हैं।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कार्यक्रम के सम्बन्ध में सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल पर लगाये जाने वाले डोम व टेन्ट को मजबूत व सुव्यवस्थित तरीके से लगाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। साथ ही उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित करने वाले विभागों जैसे- श्रम विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, ऊर्जा विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय, आईटीआई आदि के लाभान्वित हुए कम से कम 10-10 हितग्राहियों की सूची अपर कलेक्टर श्री आर्य को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में असंगठित मजदूरों के लिये संचालित दुर्घटना सहायता व अन्त्येष्टि सहायता योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृति-पत्र हितग्राहियों को वितरित किये जायेंगे। उन्होंने हितग्राहियों को लाने-ले जाने के लिये बसों का इंतजाम करने के निर्देश आरटीओ को दिये हैं। इसके अलावा पेयजल, फायर ब्रिगेड, अस्थाई अस्पताल, साफ-सफाई, यातयात आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।