top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय भवन निर्माण के लिये भूमि सम्बन्धी प्रस्ताव तुरन्त भेजें, कलेक्टर ने टीएल बैठक में जिला अधिकारियों को दिये निर्देश

शासकीय भवन निर्माण के लिये भूमि सम्बन्धी प्रस्ताव तुरन्त भेजें, कलेक्टर ने टीएल बैठक में जिला अधिकारियों को दिये निर्देश


 

    उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सोमवार को मेला कार्यालय में आयोजित टीएल बैठक में जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी विभाग के कार्यालय भवन, स्कूल भवन, छात्रावास, वृद्धाश्रम, पुनर्वास केन्द्र आदि का निर्माण किया जाना है और उसकी वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है तो भवन के लिये भूमि सम्बन्धी प्रस्ताव उन्हें तुरन्त भेजें। चिन्हित भूमि अविवादित होनी चाहिये एवं प्रोजेक्ट के अनुसार ही क्षेत्रफल की मांग प्रस्तुत की जानी चाहिये। प्रस्ताव अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के माध्यम से उन्हें प्रस्तुत किये जायें। वे प्रस्ताव पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए अग्रिम कब्जा दिलवायेंगे। इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट के अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि जिन भवनों के निर्माण कार्य के लिये वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो है, ऐसे निर्माण कार्यों के लिये तत्काल निविदा जारी कर कार्य प्रारम्भ करें।

     बैठक में कलेक्टर ने संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय को निर्देश दिये कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देकर अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। साथ ही प्रस्तावित वृद्धाश्रम एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के नये भवन के निर्माण के लिये भूमि आवंटन सम्बन्धी प्रस्ताव शीघ्र उन्हें भेजें।

    समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों के निराकरण के सम्बन्ध में कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिन शिकायतों का निराकरण उनके द्वारा किया जा रहा है, वे शिकायतकर्ता से स्वयं बात करके ही पोर्टल पर निराकरण दर्ज करायें। इसी प्रकार 'फोर्सक्लोज' करने की स्थिति में विस्तृत जानकारी के साथ जवाब पोर्टल पर प्रस्तुत करें। किसी भी प्रकार की अव्यवहारिक मांग या दो पक्षों के बीच व्यक्तिगत विवाद को लेकर की गई झूठी शिकायत के प्रकरणों को अधिक समय तक लम्बित रखने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे मामलों में अधिकारी शिकायत को 'मांग एवं सुझाव' की श्रेणी में भी दर्ज कर सकते हैं।

आतंकवाद विरोधी शपथ ली गई

    पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में आतंकवादी विरोधी शपथ ग्रहण की गई। शपथ का वाचन अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर ने किया। मेला कार्यालय में उपस्थित कलेक्टर व अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने इसे दोहराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर, एडीएम श्री जीएस डाबर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

आतंकवाद विरोधी शपथ

    “हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ भी लेते हैं।"

 

Leave a reply