राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों को सहायक उपकरण
उज्जैन । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री
योजना के अन्तर्गत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किये जाते हैं।
सहायक उपकरणों में छड़ी, एल्बोक्रचिज, क्रचिज, वॉकर्स, टेट्रापॉड्स, ट्रायपॉड्स, व्हीलचेयर, आधुनिक
श्रवण यंत्र, नकली पूर्ण जबड़ा लगाना, नकली आंशिक जबड़ा लगाना, मन्ददृष्टि के लिये चश्मे वितरित
करना आदि शामिल है। यंत्रों का वितरण शिविर के आयोजन के माध्यम से किया जाता है। समय-
समय पर इस तरह के शिविर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा लगाये जाते हैं।
विगत वर्षों के दौरान जीवन प्रत्याशा में काफी वृद्धि हुई है। अब लोग अपेक्षाकृत लम्बा
जीवन जी रहे हैं। बुजुर्ग व्यक्ति सुरक्षित एवं अच्छा जीवन जी सकें इसके लिये केन्द्रीय सामाजिक
न्याय मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु राष्ट्रीय वयोश्री योजना प्रारम्भ की है। योजना के
तहत बीपीएल श्रेणी के अल्पदृष्टि, श्रवणबाधित, दांत टूटना और लोकोमोटर विकलांगता जैसी
आयुजन्य नि:शक्तता, दुर्बलता से पीड़ित नागरिकों के लिये शारीरिक सहायत यंत्रों एवं जीवन सहायक उपकरणों की व्यवस्था की जाती है। इसके तहत एक ही व्यक्ति में अनेक प्रकार की नि:शक्तता,
दुर्बलता पाये जाने पर सहायक उपकरण प्रदाय किये जाते हैं। इस योजना का क्रियान्वयन एलिम्को
द्वारा किया जाता है। एलिम्को सहायक यंत्रों एवं जीवन सहायक उपकरणों का एक वर्ष तक नि:शुल्क
अनुरक्षण करता है। प्रत्येक जिले के लाभार्थियों की पहचान कलेक्टर की अध्यक्षता वाली एक समिति
के माध्यम से की जाती है। यथासंभव प्रत्येक जिले में 30 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं होती हैं। उज्जैन
जिले में विगत 2017 में इस तरह का एक शिविर आयोजित किया गया था।