उज्जैन के खाचरोद की गौशाला से 498 गायें गायब
उज्जैन के पास खाचरोद की एक गौशाला से 498 गौवंश गायब होने से दुखी संतों ने प्रदर्शन करते हुए अपने बाल कटवा लिए। प्रदर्शन के दौरान, संतों ने मंच पर ही नाई को बुलाकर मुंडन करवा लिया। इस विरोध में स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज (गंगोत्री धाम), स्वामी शिवानंद गिरि जी महाराज (हरिद्वार), स्वामी ब्रह्म ऋषि जी महाराज (पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन) और हरियाणा-महाराष्ट्र के गौ भक्तों सहित एक दर्जन लोगों ने मुंडन करवाया।फिर गायों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
खाचरोद के मां बगलामुखी मंदिर के पीठाधीश स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने बताया कि, ग्राम लेकोडिया की गौशाला से 498 गौवंश के लापता होने की न्यायिक जांच और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। हालांकि, स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होने के कारण, देशभर से आए संतों और अन्य लोगों ने नाराजगी प्रकट करते हुए अपना मुंडन करवा लिया।