शिविर में हुआ 300 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
उज्जैन। सीएचएल हॉस्पिटल एवं दीप ज्योति हेल्थ एंड एज्युकेशन सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विद्यापति नगर स्थित साई मंदिर में निःशुल्क हड्डी रोग, स्त्री रोग, दंत रोग एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रातः 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक करीब 300 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
डॉ. जितेन्द्र रायकवार के अनुसार शिविर का शुभारंभ हाईकोर्ट जज एन.के. मोदी, सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू, निगम सभापति सोनू गेहलोत, प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा, सीएचएल प्रबंधक राजुल भार्गव, पार्षद रिंकू दीपक बेलानी, विजय व्यास, सनवर पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रवि राय की उपस्थिति में साईं बाबा का पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष दीपक जैन ने किया। शिविर में डॉ. अनीता पीटर, डॉ. सचिन अग्रवाल, डॉ. तन्वी तिवारी, डॉ. देवेश पाल, पूनम पांडे, डॉ. निलेश शर्मा, डॉ. शैली खरे, डॉ. राजेश चौहान, डॉ. जुनेद खान, डॉ. अरूण शुक्ला के साथ दीपेश शर्मा, अर्पित जैन, जय चौधरी, सीमा तिवारी, मंगला वैष्णव, प्रिया पवित्रन, मुकेश राजपूत ने अपनी सेवाएं दी। परीक्षण के साथ ही निःशुल्क फिजियोथैरेपी एवं डाईट परामर्श दिया गया। शिविर को सफल बनाने में संगीता जोगलेकर, रवि श्रीमाली, अमित अग्रवाल, पं. अजय व्यास, राजेश कोरान्ने, आशीष चौरसिया, पं. गिरीश व्यास, राकेश जैन, राजीव पहावा, समीक्षा शर्मा, मोहनलाल बम्बोरिया, प्रियंका परमार, नेहा जैन, राहुल बारोड़, लोकेश श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिमा जोशी, आशा श्रीवास्तव, मिनाली श्रीवास्तव, रितेश पाटीदार, जे.पी. यादव, दिनेश असाटी, मनीष जैन, रूपेश काबरा, संतोष जैन आदि का सहयोग रहा।